Center of Excellence

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता : बैडमिंटन, कुश्ती, फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ बालक -बालिका खिलाड़ियों का चयन सम्पन्न

यूटिलिटी

राँची : पर्यटन,कला- संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन रांची के तत्वावधान में 21 से 23 मार्च 2024 तक खेल गांव  होटवार में बैडमिंटन, कुश्ती एवं बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में फुटबॉल का प्रतियोगिता का तीसरे दिन सभी खेलों का कौशल्य, एंडोरेंस एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों का कागजात जांच कर सर्वश्रेष्ठ बालक -बालिका खिलाड़ियों का चयन अंकतालिका के आधार पर किया गया. चयन प्रतियोगिता के पहले दिन सभी निर्धारित स्थानों पर खिलाड़ियों का पंजीयन के उपरांत शारीरिक दक्षता के तहत बैटरी जांच , दूसरे दिन सभी खेलों से संबंधित कौशल्य जांच कर एवं आज सभी परिणामों के आधार पर अंतिम सूची तैयार कर ली गई है. बैडमिंटन, कुश्ती एवं फुटबॉल बालक -बालिका मिलाकर लगभग साढ़े तीन सौ प्रतिभागी चयन प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

चयन प्रतियोगिता में इन्होंने भूमिका निभाई

इस चयन प्रतियोगिता में विभाग के आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक अजय झा, भरत कुमार साहू, रवि शंकर केशरी, सौरभ कुमार, करम मुंडा, सुनील महली, काली चरण महतो, जेम्स पूर्ति,जोलेन होरो, अघनू उरांव, शाहिद अंसारी, गोपाल तिर्की, अंगद कुमार हंसराज, प्रेमचंद पूर्ति, विनय क्षेत्री, फरजाना प्रवीण, दुलारी टोप्नो, अख्तर हुसैन, हसन अंसारी, अनमोल टोप्पो, राजीव रंजन,  सोना राम चंपिया, बबलू कुमार, बिरसी मुंडू एवं खेल मित्र संजीव कुमार, प्रीतम मिर्धा, अमरजीत मुंडा ने संयुक्त रूप से अहम भूमिका निभाई.

तीनों खेलों को देखरेख जिला खेल संयोजक, रांची आशीष कुमार बनर्जी एवं ऑब्जर्वर साईं के प्रशिक्षक द्वारा किया गया. चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को विभिन्न खेलों के सेन्टर ऑफ़ एक्सेलेंस केन्द्र में रखा जाएगा. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार ने दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *