कोलकाता में मेडिकल प्रोफेशन के साथ हुए ब्रूटल रेप और हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है. देशभर के कई डॉक्टर्स न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे मेडिकल फैसिलिटी पर बुरा असर पड़ रहा है. इसी बीच दिग्गज बॉलीवुड सेलेब्स ने मामले पर सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है. एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जो खुद भी एक बंगाली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं ने कहा है कि वो बंगाली होने के नाते सिर उठाकर नहीं चल पा रहे हैं. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने डॉक्टर्स के प्रोटेस्ट को जायज बताया है.
पश्चिम बंगाल भाजपा ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें मिथुन ने कहा- मैंने कई जगह, कई बार यह बात कही है कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल के हालात और खराब होंगे. आज एक बंगाली होते हुए अपना सिर ऊंचा करके खड़ा होने की हिम्मत नहीं हो रही है. पीड़ित परिवार के प्रति मेरी सहानुभुति है. सरकार से कहूंगा कि जो भी इस वारदात में शामिल है, उसे सख्त सजा दी मिले.
वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने मामले पर नाराजगी जाहिर कर कहा है, डॉक्टरों का सड़कों पर उतरना कोई अच्छी बात नहीं है. डॉक्टर्स के पेशे पर सबसे ज्यादा सम्मान रखते हुए उनकी मांगे जायज हैं. सरकार और समाज को इसका ध्यान रखना चाहिए. लेकिन मेरी सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स से एक विनती है कि इससे गरीबी और जरुरतमंद लोगों को नुकसान पहुंचेगा, जिन्हें तुरंत इलाज की जरुरत है वो पीड़ित हो सकते हैं.
9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी. उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी.