त्यौहार मनायें, पर ध्यान रखें कि किसी की धार्मिक भावना आहत न हो : विधायक

यूटिलिटी

खूंटी : होली और रमजान को लेकर बुधवार को तपकारा थाना परिसर में तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली सहित अन्य त्यौहार मनायें, पर इस बात का ध्यान रखें कि किसी की धार्मिक भावना आहत न हो. उन्होंने कहा कि विविधता में एकता ही हमारी पहचान और यहां की संस्कृति है.

एसडीपीओ ने भी लोगों से मिलजुल कर सभी पव मनाने की अपील की. प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा ने बिजली, पानी और साफ-सफाई को लेकर समुचित व्यवस्था का आश्वासन देते हुए लोगों से अपील की कि त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में बनायें.

थाना पभारी नितेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैंलायें और कोई ऐसा करता है, तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. बैठक में काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही नागरिकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगारक होली की शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *