रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स, रांची ने हितधारकों और कर्मियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता फिर से नजर आई है. कंपनी द्वारा लंबित मामलों का त्वरित निपटारा कर संबंधित व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत में 11 मामलों का हुआ था निपटारा
11 फरवरी को झारखंड हाई कोर्ट लीगल कमेटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उच्च न्यायालय रांची में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में उच्च न्यायालय में विचाराधीन सीसीएल के 11 मामलों की सुनवाई की गई तथा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से सभी मामलों का निपटारा किया गया.
28 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान की गयी
इसके उपरांत न्यायमूर्ति सुजीत नारायण, न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी, न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी तथा न्यायमूर्ति आनंद सेन द्वारा 28 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान की गयी. इस अवसर पर सीसीएल के महाप्रबंधक (लीगल) श्री पी भट्टाचार्जी, श्री वीपी जोबी, श्री विजय कुमार, श्री रवि कुमार, श्री एम प्रताप, श्री राजू कुमार जायसवाल तथा क्षेत्रों के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे.