![](https://scontent.fpat1-2.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/465691206_434061556397330_7566059688342540284_n.jpg?_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=e3bgIEDZ1BYQ7kNvgFcBSKL&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-2.fna&_nc_gid=ArqE2YiCu7rl2bZPC9eLqV9&oh=00_AYBEg65GaQ5hAaE9KBALFsPBmW3N2FHVBcUMztVK8DUxkg&oe=672FCA4B)
साहिबगंज/रांची : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध खनन मामले में झारखंड के तीन जिलों साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल में छापेमारी की है. सीबीआई ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि साहिबगंज में सीबीआई ने सात ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई की यह कार्रवाई राजमहल उधवा के बड़े कारोबारी महताब आलम, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, बरहरवा के सुब्रतो पाल, पत्थर व्यवसायी टिंकल भगत, अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह और बरहरवा के भगवान भगत के यहां हुई.
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने अवैध खनन मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. टीम झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल, कोलकाता और पटना में छापेमारी की है.