
Dhanbad : धनबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. धनबाद में सीबीआई ने छापेमारी की है. ECL मुग्मा एरिया के खुदिया कोलियरी में सीबीआई ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान खुदिया कोलियरी में पीएफ क्लर्क अरविंद राय को 15000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
मामले में कुल चार लोगों से पूछताछ जारी
फिलहाल क्लर्क को मुग्मा एरिया गेस्ट हाउस में रखकर उससे पूछताछ कर रही है. मामले में सीबीआई ने कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.