मेरे जातिगत जनगणना की बात करते ही मोदी के दिमाग से जाति गायब हुई : राहुल गांधी

राष्ट्रीय

सतना : कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘देश में गरीब ही एकमात्र जाति’ होने वाले बयान पर हमला बोलते हुए आज कहा कि उन्होंने (श्री गांधी ने) जैसे ही जातिगत जनगणना की बात शुरु की, श्री मोदी के दिमाग से जाति गायब हो गई.

हिंदुस्तान में कम से कम 50 फीसदी जनसंख्या ओबीसी

श्री गांधी मध्यप्रदेश के विंध्य अंचल के सतना में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ दिन पहले कह रहे थे कि हिंदुस्तान में गरीब ही एकमात्र जाति है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिमाग से जाति इसलिए गायब हो गई क्योंकि उन्होंने (श्री गांधी ने) जाति जनगणना की बात शुरु कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश को सच्चाई नहीं बताना चाहते. वो किसी भी भाषण में जाति जनगणना की बात नहीं कर सकते. उनका रिमोट अदाणी के हाथ में है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि हिंदुस्तान में कम से कम 50 फीसदी जनसंख्या ओबीसी वर्ग की है और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनते ही नेशनल जाति जनगणना होगी.

मध्यप्रदेश को 53 अधिकारी चलाते हैं

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और दिल्ली सरकार को एमएलए नहीं, अधिकारी चलाते हैं. मध्यप्रदेश को 53 अधिकारी चलाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने पता लगाया है कि इनमें से मात्र एक अधिकारी ओबीसी है. राज्य में ओबीसी की आबादी 50 फीसदी है, पर भागीदारी 100 रूपए में से 33 पैसा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि राज्य में ओबीसी की सरकार है.

राज्य में 18 साल में 18 हजार किसानों ने कर्ज के कारण आत्महत्या की

कांग्रेस नेता श्री गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मध्यप्रदेश की नींव किसान, मजदूर, बेरोजगार, युवा और छोटे दुकानदारों को खत्म कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में 18 साल में 18 हजार किसानों ने कर्ज के कारण आत्महत्या की है. भाजपा अरबपतियों को पैसा देती है. प्रदेश में किसान और मजदूर डरे हुए हैं क्योंकि यहां अर्थव्यवस्था का इंजन चालू नहीं है.

कांग्रेस ने पिछली बार मध्यप्रदेश में कर्जमाफी की थी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार मध्यप्रदेश में कर्जमाफी की थी. फिर अरबपतियों ने श्री मोदी और श्री चौहान से मिल कर सरकार चोरी कर ली. उन्होंने कहा कि उन्होंने कर्नाटक अैर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से साफ कहा है कि जितना पैसा भाजपा ने अदाणी और अरबपतियों को दिया है, उतना कांग्रेस सबसे गरीब लोगों को देने जा रही है.

उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संदर्भ में कहा कि इस दौरान उन्होंने देखा कि जहां भी भाजपा सरकार थीं, सब जगह बेरोजगारी थी. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में ऊर्जा है, पर ये देश करोड़ों युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहा.

राज्य में 17 नवंबर को मतदान

श्री गांधी ने श्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे दो करोड़ रुपए का सूट पहनते हैं. हजारों करोड़ के हवाईजहाज में जाते हैं. हर रोज लाखों का नया कपड़ा पहनते हैं, जबकि उनकी (श्री गांधी की) ये सफेद शर्ट ही चलती रहती है. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है. उसके पहले इन दिनों दोनों मुख्य दलों की ओर से चुनाव प्रचार जोरों पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *