दरभंगा में यूट्यूब पत्रकार की पिटाई का मामला : तेजस्वी ने कराई FIR, मंत्री पर लगाया आरोप
पटना/दरभंगा। दरभंगा में यूट्यूब पत्रकार दिलीप सहनी के साथ हुई मारपीट के मामले ने बिहार की सियासत में उबाल ला दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोला है। सोमवार को तेजस्वी खुद दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना पहुंचे और पीड़ित पत्रकार की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा के इशारे पर यह हमला हुआ है।
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस, मंत्री पर गंभीर आरोप
दरभंगा रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकार पर हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि “दिलीप सहनी जैसे निष्पक्ष और पिछड़े वर्ग से आने वाले पत्रकार की आवाज दबाने की कोशिश की गई है। मंत्री ने न सिर्फ गालीगलौज करवाई, बल्कि मारपीट भी करवाई। यह पूरी तरह लोकतंत्र और मीडिया की आजादी पर हमला है।”
तेजस्वी ने साफ कहा कि यदि मंत्री जीवेश मिश्रा को बर्खास्त नहीं किया गया तो आरजेडी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
क्या है पूरा मामला
रविवार को दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान यूट्यूबर दिलीप सहनी ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा से सवाल पूछे। इसी दौरान समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि पत्रकार के साथ हाथापाई की गई और उसके कैमरे को नुकसान पहुंचाया गया।
इस घटना के दौरान मंत्री की गाड़ी पर भी कथित हमला हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने भी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने शुरू की जांच, सियासत गरमाई
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, यह मामला अब सियासी रंग भी ले चुका है। विपक्ष इसे पत्रकारों की आवाज दबाने की साजिश बता रहा है, जबकि सत्ताधारी पक्ष आरोपों को खारिज कर रहा है।
तेजस्वी ने कहा, “बिहार में अब सवाल पूछना अपराध बन गया है। जो भी सरकार से असहमत होता है, उसे दबाने की कोशिश की जाती है। यह पत्रकार नहीं, पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है।”
क्या बोले मंत्री जीवेश मिश्रा?
घटना के बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि “कुछ लोग कार्यक्रम में जानबूझकर हंगामा करने पहुंचे थे। मेरी गाड़ी पर हमला हुआ, जिसकी पुलिस में शिकायत की गई है। विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर भ्रम फैला रहा है।”
अब क्या होगा आगे?
पुलिस कर रही दोनों एफआईआर की जांच
तेजस्वी की चेतावनी: बर्खास्तगी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
मंत्री ने बताया विपक्ष की साजिश
📌 नजरें अब सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। क्या होगी मंत्री पर कार्रवाई या फिर सियासत और तेज होगी?
