Home

बैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह में जबरन प्रवेश का आरोप, भाजपा सांसद मनोज तिवारी व निशिकांत दूबे पर मामला दर्ज


श्रावणी मेले के दौरान वीवीआईपी पूजा पर रोक के बावजूद हुआ विवाद

देवघर, 8 अगस्त : बैद्यनाथ मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान गर्भगृह में जबरन प्रवेश के आरोप में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत पंडा धर्म रक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, 2 अगस्त की रात करीब 8:45 बजे सायंकालीन कांचा जल पूजा के दौरान दोनों सांसद अपने समर्थकों के साथ गर्भगृह में पहुंचे। आरोप है कि पुरोहितों के मना करने और वीवीआईपी पूजा पर प्रशासनिक रोक के बावजूद, स्थानीय व्यक्ति अभयानंद झा की मदद से सांसद तिवारी और उनके सचिव को जबरन अंदर ले जाया गया। इस दौरान निकास द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई।

घटना के चलते पूजा बाधित हुई, मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मंदिर प्रबंधन और तीर्थ पुरोहितों ने इसे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला कदम बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *