ओल्ड विधानसभा हॉल में कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन

रांची: जेवियरेन ट्राइबल एलुमनी एसोसिएशन के तत्वावधान में “प्रयास हमारा”, एक्स सीएपीएफ ट्राइबल एसोसिएशन और जेवियरेन ट्राइबल एलुमनी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से एक कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ओल्ड विधानसभा हॉल में बिरसा फिजिकल एकेडमी, हेहेल, रांची के लगभग 250 छात्रों के लिए आयोजित किया गया।

इस विशेष अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं डॉ. सरोजनी लकड़ा (आईपीएस), कमांडेंट, जैप-2, जिनके साथ ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुमराई टेटे, डीआईजी (मेडिकल), सीआरपीएफ के श्री लारेंस बांडों, बीएसएफ के इंस्पेक्टर राजेंद्र टोप्पो, और बिरसा फिजिकल एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर सजीत टोप्पो मंचासीन थे।
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों में शामिल थे – बिरसा फिजिकल एकेडमी के निदेशक श्री निकेश तिर्की, स्टूडेंट क्रिश्चियन मूवमेंट ऑफ इंडिया के प्रोग्राम सेक्रेटरी श्री उत्तम गुड़िया, तथा रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन श्री अल्बर्ट बा।

इस अवसर पर डॉ. सरोजनी लकड़ा द्वारा लिखित पुस्तक “युवाओं के लिए प्रोत्साहन” का लोकार्पण भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख सहयोग रहा आदिनिवास और कार्यानंद तिवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, बूटी मोड़, रांची का।
