रांची: रांची कैथोली महाधर्मप्रांत ने स्व. कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो की स्मृति में हुलहुंडू मैदान में 17 से 21 अक्टूबर तक इंटर कैथॉलिक पल्ली फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है. इस टूर्नामेंट का शुभारंभ रांची के वर्तमान महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के करकमलों द्वारा किया गया.
ज्ञात हो कि व्यक्तित्व और गुण के धनी स्व. कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो रांची महाधर्मप्रांत के पूर्व महाधर्माध्यक्ष रहे जिन्हें कार्डिनल के पद पर नियुक्त किया गया और इस प्रकार वे पूर्ण एशिया में पहले आदिवासी रहे जिन्हें कार्डिनल की उपाधि दी गई. स्व. कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो का निधन 84 वर्ष की उम्र में कॉन्स्टेंट लिवन्स हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मांडर में 04अक्टूबर 2023 में हुआ. गरीबों के करीब रहने वाले, शिक्षा को बढ़ावा देने वाले ऐसे महान व्यक्ति को 11 अक्टूबर 2023 को राजकीय भावभीनी अंतिम विदाई दी गई. उनके स्मरण में इस टूर्नामेंट में 20 पल्ली के टीमें भाग ले रहीं हैं. इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को रु 51,000/-, उप विजेता को रु 31,000/- और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को रु 21,000/- की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी. महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने इस शुभारंभ पर सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. उन्हें फुटबॉल खेल द्वारा एक साथ मिलकर काम करने, अनुशासित बनने का संदेश दिया. इस टूर्नामेंट का पहला मैच रांची और हुलहुंडू के बीच खेला गया. रांची कैथोलिक मीडिया टीम द्वारा आज के मैच का सीधा प्रसारण उनके यूट्यूब चैनल पर किया गया.
कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के अलावा श्री विजय लकड़ा पूर्व डी. आई. जी, फा. रोशन तीड़ू इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक, फा. संजय तिर्की हुलहुंडू पल्ली के पल्ली पुरोहित, अन्य पुरोहित गण, धर्मबहनें एवं फुटबॉल खेल प्रेमी शामिल हुए. खिलाड़ियों ने अपने अच्छे खेल प्रदर्शन द्वारा सभी फुटबॉल प्रेमियों और दर्शकों का मनोरंजन किया.