![](https://i.ibb.co/dJBsTBDp/3ccd43c0e7f9c5c9dd40cc0e70cf724f-1133859164.jpg)
रांची : वसंत पंचमी पर सोमवार को राजधानी रांची मां शारदे के भक्ति में डूबी हुई है. रांची के विभिन्न गली मोहल्लों में सुबह से विद्यर्थियों का उत्साह देखते बन रहा है. बच्चे नहा धोकर मोहल्लों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना की तैयारी में जूट गये. पंडालों में आचार्य ने विधिवत पूजा अर्चना कराई. मां सरस्वती का फूल, ऋतुफलं, धूप और दीप दिखाकर पूजा की गई.
सरस्वती पूजा को लेकर डोरंडा, हरमू, रातू रोड, कांके रोड समेत सभी इलाकों में कई गई. वहीं धुर्वा क्षेत्र में भी मां शारदे की हर्षोल्लास के साथ की गयी. धुर्वा के सेक्टर 4 के ईसएसआई अस्पताल के पास बाल युवक संघ के सदस्यों ने मां सरस्वती के प्रतिमा की पूजा की. पूजा कार्यक्रम में अंकित तिवारी, चन्दन सिंह, सन्नी सिंह, लक्की और यशवंत समेत कई युवा सदस्य शामिल हुए.