आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के 29 पंचायतों में शिविर का आयोजन

यूटिलिटी

रांची : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों के 29 पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर में लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है।

रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9, 10, 11 एवं 12 में भी कैंप का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, जिला,प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के जरिये लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जा रहा है।

इन पंचायत में लगाया गया है शिविर

चिलदाग पंचायत, अनगड़ा

साल्हन पंचायत, अनगड़ा

दिघिया पंचायत, बेड़ो

करांजी पंचायत, बेड़ो

ऐदलहातु पंचायत, बुण्डू

बाड़े पंचायत, बुढ़मू

चोरेया पंचायत, चान्हो

करकट पंचायत, चान्हो

कुर्गी पंचायत, ईटकी

काटमकुली पंचायत, कांके

मनातु पंचायत, कांके

मायापुर पंचायत, खलारी

ककरिया पंचायत, लापुंग

ब्राम्बे पंचायत, माण्डर

बालालौंग पंचायत, नगड़ी

नारो पंचायत, नगड़ी

रामपुर पंचायत, नामकुम

सिठियो पंचायत, नामकुम

कूटे पंचायत, ओरमांझी

बरवे पंचायत, ओरमांझी

चकला पंचायत, ओरमांझी

होटलो पंचायत, राहे

पाली पंचायत, रातु

तिगरा पंचायत, रातु

लोवादाग पंचायत, सिल्ली

टुटकी पंचायत, सिल्ली

बारूहातु पंचायत, सोनाहातु

बारेंदा पंचायत, सोनाहातु

उलीलोहर पंचायत, तमाड़

रांची नगर निगम के चार वार्ड में कैंप

वार्ड नंबर9 (M टाइप पार्क)

वार्ड नंबर10 (वार्ड कार्यालय तिरिल तालाब के पास)

वार्ड नंबर11 (वाईएमसीए)

वार्ड नंबर12 (हाईटेंशन मैदान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *