नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का मंहगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा रेलवे के अराजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा. मंत्रिमंडल ने आज रबी सीजन की छह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की है. तिलहन, सरसों पर 200 रुपये, गेंहू पर 150 रुपये और चने पर 105 रुपये की वृद्धि की गई है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी.
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिलेगा
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे विभाग के 11 लाख 07 हजार 340 नॉन गजेटेड कर्मचारियों के लिए 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस देने का फैसला भी लिया गया है. इस पर 1,969 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस साल 2010-2011 से दिया जा रहा है.
DA बढ़ने के बाद कितना फायदा होगा?
बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमें महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है. जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डिअरनेस अलाउंस (DA) कहा जाता है. यानी, (बेसिक पे + ग्रेड पे) × DA % = DA अमाउंट.