रांची : राज्य के सभी जिलों के व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा युद्धस्तर पर जिलों का दौरा किया जा रहा है. झारखण्ड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के आह्वान पर आज कोयलांचल प्रमंडल के तीनो संगठन धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, गिरिडीह चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, बोकारो-चास ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की संयुक्त बैठक धनबाद में बैंक मोड चैंबर के कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका ने किया.
तीनो ज़िला की विभिन्न समस्याओं पर प्रारूप तैयार किया गया
बैठक में झारखंड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के साथ समन्वय बनाकर तीनो ज़िला की विभिन्न समस्याओं जैसे नगर निगम, विधि व्यवस्था, जाम की समस्या, धनबाद से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन का ना होना, एयरपोर्ट का ना होना इन सभी समस्याओं को लेकर इनका निराकरण कैसे हो इसका एक प्रारूप तैयार किया गया. यह चर्चा की गई कि किस प्रकार राज्य सरकार से मिलकर समस्या का समाधान निकाला जाए. सारी समस्याओं पर चर्चा के बाद एक कॉमन प्रारुप बनाया गया.
चेतन गोयनका ने बताया- बड़ी बैठक करने का निर्णय लिया गया
धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने बताया कि व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान हेतु जो प्रारूप तैयार किया गया है, प्रारुप को झारखण्ड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष के नेतृत्व में अगली बैठक अगस्त महीने के पहले सप्ताह में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर एक बड़ी बैठक करने का निर्णय लिया गया.
राज्य का आर्थिक विकास कोयलांचल प्रमंडल से जुड़ा : आदित्य मल्होत्रा
झारखंड चैंबर के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि राज्य का आर्थिक विकास कोयलांचल प्रमंडल के विकास से जुड़ा हुआ है. क्षेत्र में व्यापारिक व औद्योगिक गतिविधियां बढ़ें, इस हेतु झारखण्ड चैंबर प्रत्येक स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. यह भी कहा कि व्यापारियों की फेडरेशन से दूरी कम हो, इसका हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. झारखण्ड चैंबर प्रदेश के सभी व्यापारियों और उद्यमियों का चैंबर है. चैंबर को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने क्षेत्र के सभी स्टेकहोल्डर्स से सहभागिता की अपील की.
दौरों से व्यापारियों का फेडरेशन के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा
उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि राज्यस्तर पर जारी हमारे दौरों से व्यापारियों का फेडरेशन के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा है, जिसका परिणाम आनेवाले दिनों में देखने को मिलेगा. झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में राज्यभर के चैंबरों के साथ जाकर, उनकी समस्याओं पर वार्ता करने और समस्या के निराकरण की पहल की प्रशंसा करते हुए कोयलांचल प्रमंडल के व्यापारियों ने झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों के लिए आभार जताया.
प्रदीप कुमार अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभायी
विदित हो कि धनबाद में इस बैठक के आयोजन में झारखंड चैंबर के कोयलांचल प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभायी. बैठक मे निर्मल झुनझुनवाला, विकास खेतान, प्रदीप डोकानिया, दीपक मोदी, सुनील मोदी, के अलावा बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं जैनामोड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
इनकी रही उपस्थिति
धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स से जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स से पूर्व अध्यक्ष सह संरक्षक राजेश गुप्ता, बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स से विनोद गुप्ता, विकास कांधवे, बैंकमोड चेंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल, विकास पटवारी, मटकुरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स से दिनेश हेलीवाल, दिलीप, ट्रीजी मोटर डीलर एसोसिएशन से संजय लोधा, सुरेश अग्रवाल, सरायढेला चेंबर ऑफ कॉमर्स से कालीचरण, केंदुआ चेंबर ऑफ कॉमर्स राजेश गुप्ता, योगेंद्र तुलस्यान के अलावा लगभग 40 संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे.