राँची : सैको काई कराटे डो इंटरनेशनल द्वारा हरिवंश राय ताना भगत इंडोर स्टेडियम, रांची में गत 13 एवं 14 मई को आयोजित आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में बुशिकान डोजो, धनबाद से 5 खिलाडियों ने भाग लिया एवं शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया.
संदीप कुमार पासवान ने कुमिते में जीता स्वर्ण
पदक विजेताओं में संदीप कुमार पासवान ने पुरुषों के 84 किलो भार वर्ग कुमिते में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. जबकि महिला वर्ग की 53 किलो भर वर्ग में नैना कुमारी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. इसके अलावा कैडेट वर्ग की ब्लैक बेल्ट बालिकाओं की स्पर्धा में प्रगति प्रिय को स्वर्ण एवं सब जूनियर वर्ग बालक वर्ग की कुमिते स्पर्धा में कुमार वत्सल ने स्वर्ण पर अपना कब्ज़ा जमाया है.
मौके पर ये लोग उपस्थित थे
मौके पर उपस्थित कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के महासचिव संजीव जांगड़ा द्वारा सभी विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी विजेताओं को मुख्य प्रशिक्षक क्योशी रंजीत केशरी ने बधाई दी है.