![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/469899792_458169840653168_6003641727759776653_n.jpg?stp=dst-jpg_p180x540_tt6&_nc_cat=100&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=me2kVZbz6JYQ7kNvgFjYCaV&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=A453eggL9hu4mR3DB7JAEey&oh=00_AYAOGkuJ2SzKXjmJbTDKYg8aurvftObP1qFMS0D2UltqUA&oe=675DF7B9)
हजारीबाग : बिहार के सारण जिला के दिघवारा से रांची आ रही विक्रम नामक बस चरही घाटी के हत्यारी मोड़ के पास हादसे का शिकार हो गई. इसमें 12 लोग घायल हो गए, जिसमें चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसा मंगलवार सुबह की है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद कुछ लोगों को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार सारण के दिघवारा के रहने वाले कामाख्या सिंह अपनी बेटी को लेकर शादी के लिए रांची जा रहे थे.
शादी आज मंगलवार को ही होनी थी. बस में लगभग 60 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि बस चरही के हत्यारी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके कारण घटना घट गई. घायलों को मेडिकल कॉलेज हजारीबाग ले जाया गया.जबकि कई और घायलों को रिम्स भेजा गया है. हादसे में बस का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं 22 वर्षीय सोनी सिंह के ठुड्डी में गहरी चोट लगी है,वहीं 12 वर्षीय प्रकाश कुमार के सिर में गहरी चोट लगी है. 55 वर्षीय उषा देवी का हजारीबाग में इलाज चल रहा है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाजरत पलक सिंह, ममता सिंह, सोनी सिंह, सुरभी सिंह, संजना देवी, रेखा सिंह, कश्मीर सिंह सहित कई का नाम शामिल है.