Budget Reaction

Budget Reaction : सांसद संजय सेठ ने कहा- भारत को मजबूती प्रदान करने वाला है बजट

झारखण्ड

Budget Reaction : रांची के सांसद संजय सेठ ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समृद्ध भारत और समर्थ भारत को मजबूती प्रदान करने वाला बजट है. यह बजट इसलिए भी अनूठा है क्योंकि, देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए खास ख्याल रखा गया है.

मध्यमवर्ग इस देश की मुख्यधारा

Budget Reaction : सांसद ने बुधवार को कहा कि मध्यमवर्ग इस देश की मुख्यधारा है और इस बजट में मध्यम वर्ग के हर सपने को पूरा करने के लिए ऊर्जा दी गयी है. इसलिए अब सालाना सात लाख तक की आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा. एमएसएमई के सेक्टर को बढ़ावा देना यह बताता है कि सरकार स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने वालों के साथ खड़ी है. उन्हें हर प्रकार की मदद को तैयार है.

समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट : सुदेश

Budget Reaction : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट हर वर्ग की उम्मीदों और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है. इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाना और खासकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देना सराहनीय कदम है. महतो ने बजट के लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन किया है.

बजट पहले की तरह घोषणाओं में अव्वल  : राजेश ठाकुर

Budget Reaction : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट पहले की तरह घोषणाओं में अव्वल है, लेकिन क्रियान्वयन में लक्ष्य से पीछे रहने का इतिहास रहा है और इस बजट में भी यह डर बना हुआ है. कुल मिलाजुला कर देखा जाए तो बजट बोगस है. इसे मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह माना जाएगा.

मिडिल और सेलरीड क्लास को सिर्फ झुनझुना ही थमाया

Budget Reaction : ठाकुर ने कहा कि इनकम टैक्स राहत के मामले में सरकार ने मिडिल क्लास और सेलरीड क्लास को सिर्फ झुनझुना ही थमाया है. इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80 सी में निवेश पर छूट का प्रावधान है. निवेश को बढ़ावा देने के लिए 80 सी में छूट का दायरा बढ़ाया जाना जरूरी है. इससे टैक्स पेयर्स को अतिरिक्त लाभ होता, लेकिन बजट में कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *