पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज वित्त मंत्री सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की ओर से पेश वर्ष 2024-25 के बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह बजट बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
सुशील मोदी ने कहा कि सात निश्चय पार्ट-2
सुशील मोदी ने कहा कि सात निश्चय पार्ट-2 एवं भाजपा के 2020 के घोषणा पत्र के लक्ष्यों को पाने के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं. 2006 में एनडीए सरकार में मेरे द्वारा पेश पहले पूर्ण बजट का आकार 27 हजार करोड़ था. इसके पूर्व राज्य सरकार 2005-06 में 22 हजार करोड़ भी खर्च नहीं कर पाई थी. एनडीए ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए उसे 2.78 लाख करोड़ पहुंचा दिया. 10 प्रतिशत से ज्यादा की विकास दर को पाने में यह बजट सफल होगा.