Budget 2023 : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में राज्य सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 01 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपये का चौथा बजट पेश किया. रामेश्वर उरांव ने अपने बजट भाषण में कहा कि यह झारखंड का हमीन कर बजट है. इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. बजट में सभी वर्गों के सुझाव को समाहित किया गया है.
आंकड़ों से साबित, झारखंड की अर्थव्यवस्था मजबूत
राज्य पिछले तीन सालों में विकास की ओर अग्रसर है. झारखंड की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. आंकड़ों से यह साबित हुआ है. वित्त मंत्री ने झारखंड की जनता को बजट समर्पित करते हुए कहा कि यह बजट अंतिम आदमी को आगे लाने का काम करेगा. विकास दर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है तो वहीं सरकार को राजस्व संग्रह में भी 23.28 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है. सरकार ने बजट बनाने से पहले ही हमीन बजट पोर्टल के माध्यम से राय लिया.
बजट में सरकार ने 15 प्रतिशत की वृद्धि की
Budget 2023 : वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार में बजट में अमूमन 10 प्रतिशत की वृद्धि होती थी, लेकिन हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने 15 प्रतिशत की वृद्धि की है. सीएम मेधा छात्रवृति योजना, सीएम गंभीर बीमारी योजना, धोती साड़ी लूंगी योजना सहित सभी योजना सीधे राज्य की जनता से जुड़ी है. हमारी सरकार के पांव जमीन पर मजबूती से टिके हैं और आसमान की ऊंचाई को छूना है. हमारी सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बेहतर ऋण प्रबंधन किया है.
सरकार ने राजकोषीय घाटा पर भी नियंत्रण रखा
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बेहतर प्रबंधन के जरिये राजकोषीय घाटा पर भी नियंत्रण रखने में सफलता पायी है. राजकोषीय घाटा एक प्रतिशत से भी कम रखने में सफलता पाई है. विगत तीन वर्षो में योजना व्यय में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि स्थापना व्यय में लगातार कमी आई है. हेमंत सरकार राज्य के विकास को तरजीह दे रही है. 23- 24 में राजकोषीय घाटा तीन प्रतिशत से कम होने का अनुमान है.
13 लाख किसानों के खाते में 461 करोड़ की राशि हस्तांतरित
Budget 2023 : वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकता किसानों को ऋण से मुक्ति दिलाना और उनके आय में बढ़ोतरी करना है. 13 लाख किसानों के खाते में 461 करोड़ की राशि हस्तांतरित किया गया. सौर ऊर्जा आधारित मैक्रो एरिगेशन को लागू करने के लिए कृषि समृद्धि योजना लागू किया जाना है.
वर्ष 2023-24 योजना क्रियान्वयन वर्ष होगा
रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमीन कर बजट में प्रस्तावित योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए वर्ष 2023-24 योजना क्रियान्वयन वर्ष होगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में राज्य का आर्थिक विकास दर 1.1 प्रतिशत था जबकि वर्ष 2021-22 में यह 8.2 प्रतिशत रहा. वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय आर्थिक विकास दर 7 प्रतिशत की तुलना में हमारे राज्य का विकास दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
राजस्व आय में हासिल की वृद्धि
Budget 2023 : वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य ने अपने राजस्व आय में उत्तरोत्तर वृद्धि हासिल की है. वर्ष 2019-20 में कुल राजस्व आय 25 हजार 521 करोड़ 43 लाख रुपये थी जो वर्ष 2021-22 में 31 हजार 320 करोड़ 36 लाख रुपये हो गयी तथा वर्ष 2022-23 में 22.28 प्रतिशत वृद्धि के साथ 38 हजार 612 करोड़ 84 लाख रुपये रहने का अनुमान है.
सदन में वार्षिक बजट पेश करने के पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो को वर्ष 2023-24 की बजट की प्रति सौंपी.