BSNL : भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल जल्द ही 5जी (5G) सर्विस लॉन्च करनेवाला है. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गयी है. 2024 के अप्रैल तक 5G सर्विस लॉन्च करने की योजना है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि इस बात का कंफ र्म मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है.
BSNL : फिलहाल 4जी पर चल रहा काम
बीएसएनएल (BSNL) अभी 4G सर्विस पर काम कर रहा है, इसकी लॉन्चिंग के एक साल के बाद 5G सर्विस में यह अपग्रेड कर दिया जायेगा. 5G सर्विस अप्रैल 2024 तक उपलब्ध हो जायेगी. बीएसएनएल उपभोक्ताओं को अब 5G के लिए दूसरे कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
बीएसएनएल (BSNL) का नेटवर्क अपग्रेडेशन पर ध्यान
बीएसएनएल का ध्यान फिलहाल नेटवर्क अपग्रेडशन पर ध्यान है, और काम तेजी से बढ़ रहा है. मंत्री के अनुसार 5जी को अप्रैल 2024 तक लॉन्च कर दिया जायेगा. बीएसएनएल टीसीएस और सी-डॉट के साथ मिलकर 4G लॉन्च करने पर जुटा हुआ है. जिस पर काम आगे भी बढ़ता जा रहा है.
गौरतलब है मंत्री ने हाल ही में ओडिसा में एयरटेल और जियो 5G सर्विस को लॉन्च किया है. इसी दौरान मंत्री ने कहा कि ओडिसा में दो साल के अंदर बीएसएनएल भी यही सुविधा उपलब्ध करा देगा.
बीएसएनएल (BSNL) एयरटेल और जियो को देगा टक्कर
5G सर्विस लॉन्च कर बीएसएनएल (BSNL) एयरटेल और जियो जैसी कंपनियों को टक्कर देगा. वहीं एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) की 5G सर्विस कई शहरों में शुरू हो चुकी है. अक्टूबर में लॉन्चिंग के बाद से इन दोनों कंपनियों ने कई शहरों में इसकी सुविधा देनी शुरू भी कर दी है. गौरतलब है कि 5G सर्विस का आनंद उठाने के लिए उसके अनुसार स्मार्टफोन होना जरूरी है. इसके लिए अलग से कोई प्लान की आवश्यकता नहीं है.