पलामू : पलामू के रहने वाले एक बीएसएफ जवान की शनिवार भोर जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में मौत हो गई. जवान के घर में चचेरे भाई की शादी है. इसी शादी में शामिल होने के लिए वह ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में ही हादसे के शिकार हो गए.
बीएसएफ जवान अमित शुक्ला (30) सदर मेदिनीनगर प्रखंड के सिंगरा निवासी उपेंद्र शुक्ला के बड़े पुत्र थे. एक साल पहले ही उनकी छिंदवाड़ा में पोस्टिंग हुई थी. बताया गया है कि छिंदवाड़ा कैंप से जम्मू रेलवे स्टेशन जाने के लिए शुक्रवार की रात दस बजे जाइलो वाहन से निकले थे. इसमें सीमा सुरक्षा बल के 26वीं वाहिनी के आठ जवान सवार थे. सभी छुट्टी में घर जाने के लिए स्टेशन से ट्रेन पकड़ने निकले थे. इस बीच शनिवार भोर चार बजे जम्मू के चिनैनी नाशरी टनल में तेज रफ्तार जाइलो पलट गई. इस घटना में अमित शुक्ला की मौत हो गई जबकि बाकी जवान जख्मी हैं.
अमित शुक्ला के घर पर आज पूर्वाह्न 11 बजे के करीब उनकी मौत की खबर मिली. इसकी जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया. पांच भाई बहनों में अमित शुक्ला सबसे बड़े थे. रात दस बजे उन्होंने घर वालों से आखिरी बार बातकर ट्रेन पकड़ने के लिए कैंप से निकलने की बात कही थी.