रामगढ़ : रामगढ़ जिले के ईंट भट्ठा संचालकों पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के मूड में आ गया है. यह कार्रवाई इसलिए आगे बढ़ रही है, क्योंकि भट्ठा संचालकों के जरिये जिला प्रशासन के निर्देशों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है.
डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने अंचल अधिकारी सुदीप एक्का के साथ कई ईंट भट्ठे का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने भट्टे से संबंधित दस्तावेज भी मांगे थे. निरीक्षण के दौरान भट्ठे में सिर्फ कर्मचारी थे और संचालक फरार हो गए थे. उन्हें मंगलवार की सुबह 11:00 बजे एसडीओ कार्यालय में दस्तावेजों के साथ हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. मंगलवार को पूरे दिन कार्यालय में अधिकारी इंतजार करते रहे और ईंट भट्ठा संचालक वहां नहीं पहुंचे. भट्ठा संचालकों को यह लापरवाही भारी पड़ सकती है.
एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा और उन्हें दस्तावेजों के साथ हाजिर होने के लिए तिथि तय कर दी जाएगी. दस्तावेजों में अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो उस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.