![](https://scontent.fpat1-2.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/475711769_494192713717547_1930507137606456311_n.jpg?_nc_cat=107&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=e3sU7mmtzpwQ7kNvgEvyI3a&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-2.fna&_nc_gid=ARJR393CsS5tFal3_Sndok1&oh=00_AYAYGCl0weFz8CHmWHA4_fI2d9-X-pWI75cRMr1LpoRBHg&oe=67A2705A)
पलामू : पलामू जिले के मोहम्मदगंज के अंचल राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. जमीन म्यूटेशन के एवज में घूस लेते वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया एवं उपायुक्त को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो की जांच रिपोर्ट पर उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए अंचल राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार को शुक्रवार को निलंबित कर दिया. 24 घंटे के भीतर हुई इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि गुरूवार को हैदरनगर थाना क्षेत्र के बलडिहरी गांव की रहने वाली ऐशुन बीबी से म्यूटेशन के एवज में रिश्वत लेते हुए मोहम्मदगंज के अंचल राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार का वीडियो वायरल हो गया था. पीड़िता विधवा महिला है. महिला गिड़गिड़ाती रही, लेकिन राजस्व निरीक्षक ने एक नहीं सुनी और म्यूटेशन करने के लिए 12 हजार रुपये की मांग की थी. महिला ने किसी तरह 10 हजार रुपये दिए थे.
वीडियो को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीटर हैंडल पर टैग करके कार्रवाई करने की मांग की गयी थी.
मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लिया एवं उपायुक्त शशि रंजन को कार्रवाई का निर्देश दिया. उपायुक्त ने हुसैनाबाद एसडीओ को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. एसडीओ की जांच में घूस लेने का मामला सही साबित हुआ, जिसके बाद कार्रवाई की गयी.
बता दें कि पूर्व में भी ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ था, लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इस बार सिर्फ ऐशुन बीबी ही नहीं, बल्कि अन्य सात मामलों में कुल 42 हजार रुपये की रिश्वत वसूली गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश था.