Cricket

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी :  चौथा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती ट्रॉफी

खेल

ट्राविस हेड (90) और मार्नस लाबुशेन (63 नाबाद) के अड़ियल अर्द्धशतकों के कारण चौथा टेस्ट सोमवार को ड्रॉ होने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली. ऑस्ट्रेलिया पांचवें दिन की शुरुआत में 88 रन से पिछड़ा हुआ था.

हेड और लाबुशेन ने 129 रन की साझेदारी की

मैथ्यू कुह्नेमन (06) का विकेट जल्दी गिरने के बाद हेड और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिये करीब 49 ओवर में 129 रन की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज हेड ने 163 गेंद पर 10 चौकों और दो छक्कों के साथ 90 रन बनाये, जबकि लाबुशेन ने अपने धैर्य का परिचय देते हुए 213 गेंद में मात्र सात चौके लगाकर 63 रन की नाबाद पारी खेली.

सिर्फ दो विकेट गिरने पर  ड्रॉ करने पर हुए सहमत

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 78 ओवर गुज़रने के बाद भी सिर्फ दो विकेट गिरने पर कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ हाथ मिलाकर मैच को ड्रॉ करने पर सहमत हुए. भारत ने इस सीरीज जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भी जगह बना ली है. इंग्लैंड के ओवल मैदान पर जून में होने वाले फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से ही होगा.

भारत ने लगातार चौथी बार अपने नाम की ट्रॉफी

इन दोनों टेस्ट में जीत के साथ भारत ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी. इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास भी रच दिया है. भारत ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार चौथी बार कब्जा किया.

भारत की बढ़त 2- 0 की हो चुकी थी

दिल्ली टेस्ट जीतते ही ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 2-0 की हो गयी थी. उसी वक्त टीम के चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज हारने की सारी संभावनाएं खत्म हो गयी थीं. अगर सीरीज ड्रॉ भी रहती है तब भी बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा रहता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *