बिहार में हाड़ कंपानेवाली ठंड पड़ रही है. यहां अभी कोहरा का प्रकोप दो दिनों से कम है, लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं आयी है. यहां का तापमान सात डिग्री तक गिरा है. यहां लोग अलाव को ठंड से बचने का सहारा बनाये हुए हैं. जगह- जगह अलाव के सामने कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं. एक साथ कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.
ठंड से रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस भी परेशान
ठंड के कारण आम लोगों के साथ पुलिस भी परेशान हो रही है. रात्रि गश्ती कर रही पुलिस की टीम को भी भारी परेशानी हो रही है. पुलिस भी इस ठंड में ठिठुर रही है. लोगों को राहत दिलाने में इनकी भी अहम भूमिका है. जहां-जहां अलाव नहीं जल रहा, वहां वह व्यवस्था दे रहे हैं और रात में गश्ती के दौरान लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं कि बेवजह बाहन न जाएं. ठंड के कारण हम तो परेशान हैं ही, आप क्यों हो रहे हैं.
अंचल और नगर निकाय कर रहे अलाव की व्यवस्था
लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए अंचल और नगर निकाय की ओर से अलाव की व्यवस्था की जा रही है. लोग अलाव के सहारे ठंड काट रहे हैं. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, जरूरत पड़ने पर शरीर को ऊनी कपड़े से ढंककर ही निकलें. साथ ही बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही गयी है.