रांची : मध्य प्रदेश में आगामी 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाली पांचवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थांग-टा स्पर्धा के तकनीकी संचालन के लिए थांग-टा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 25 सदस्यीय निर्णायकों की सूची जारी की गयी है जिसमें झारखण्ड से बोकारो के संजू कुमार को शामिल किया गया है.
संजू 2011 से थांग-टा से जुड़े हैं
संजू कुमार वर्ष 2011 से इस स्वदेशी खेल थांग-टा से जुड़े हैं और इस दौरान वे थांग-टा के कई राज्य तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक खिलाडी के रूप में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वर्त्तमान में थांग-टा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अधिकृत निर्णायक हैं. ज्ञात हो कि खेलो इंडिया की इस पांचवीं श्रृंखला में थांग-टा की स्पर्धा मंडला डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मध्य प्रदेश में दिनांक 8 से 10 फ़रवरी को आयोजित होगी.
संजू के इस मनोनयन इन्होंने दी बधाई
संजू के इस मनोनयन पर झारखण्ड थांग-टा संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी, सचिव मनोज शर्मा तथा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार तुलस्यान के अलावा राजेश यादव, सूरज वर्मा, पवन बरनवाल, सुनील साव, कृष्णा कुमार साव, विकास कुमार, मृत्युंजय कुमार, ममता पांडे, सोनामोती कुमारी आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है.