![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2025/01/Body-1.jpg)
Ranchi : रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित हटिया डैम से एक अज्ञात युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को पानी से बाहर निकाले जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस के अनुसार, युवती के शव की स्थिति देखकर हत्या या आत्महत्या जैसे विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस इसे संदिग्ध मानते हुए सभी संभावित एंगल्स से जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके.