गिरिडीह में दो बच्चों के शव मिले, मां दस माह के बच्चे के साथ लापता

गिरिडीह यूटिलिटी

गिरिडीह : जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़ थाना क्षेत्र स्थित धावाटांड़ में रविवार की सुबह एक नाले से एक ही परिवार के दो बच्चों के शव मिले. दोनों बच्चे रिश्ते में भाई-बहन हैं. इनकी पहचान बिशनपुर पंचायत के धावाटांड़ निवासी राधिका कुमारी (10) और सचिन सोरेन (7) के रूप में हुई है. घटना के बाद से दोनों बच्चों की मां सोना देवी दस माह के बच्चे के साथ गायब है.

इस बाबत मासूमों के पिता सुखलाल सोरेन का कहना है कि वो शनिवार रात खाना खाकर सो गया था. दूसरे दिन रविवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण पशु चराने जंगल गए, तो देखा कि जंगल के नाले में दोनों बच्चों का शव फेंका हुआ था. सुखलाल दोनों बच्चों के शव को देखकर वहीं बेसुध हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि सुखलाल की पत्नी सोना देवी तीसरे बच्चे को लेकर फरार है. उसे खोजने में परिजन लगे हैं. आशंका है कि उसने ही बच्चों को मार डाला होगा.

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सुमित प्रसाद कहा कि मामले पर नजर रखे हुए हैं. सोना देवी ने हत्या क्यों की, और तीसरे बच्चे को लेकर गायब क्यों हुई, यह संदेह व्यक्त करता है. पुलिस ने रविवार को दोनों मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पीरटांड़ थाना पुलिस मामले के अवैध संबंध से भी जोड़ कर देख रही है. फिलहाल, जांच-पड़ताल की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *