भाजपा का प्रशिक्षण शिविर संपन्न, बाबूलाल बोले- परिवारवाद को हराना है, राष्ट्रवाद को जीताना है

गिरिडीह

गिरिडीह : भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को मधुबन में संपन्न हुआ. समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता भगवान है. भगवान के दरबार में अच्छे संकल्प की सिद्धि के लिए बार बार गुहार लगानी पड़ती है. हम भी जनता के दरवाजे पर पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों को लेकर बार बार जाएं.

14 लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने का आह्वान

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मोदी के नेतृत्व में श्रेष्ठ भारत की नीव रखी है. तीसरी बार मोदी सरकार बनाकर हमे आत्मनिर्भर भारत निर्माण के संकल्प को पूरा करना है. उन्होंने झारखंड के 14 लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित कराने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आगामी लड़ाई परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच है.

भाजपा सरकार ने अंत्योदय को मजबूती से आगे बढ़ाया

उन्होंने ग्रामीण विकास और अंत्योदय संबंधी योजनाओं के विषय में बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अंत्योदय और ग्रामीण विकास की योजनाओं पर अटल जी के नेतृत्व में कार्य प्रारंभ किया, जिसे पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार ने मजबूती से आगे बढ़ाया है.

योजनाओं ने गरीब किसान को मजबूती दी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आवास योजना, शौचालय योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं ने गांव गरीब किसान को आर्थिक सामाजिक रूप से मजबूती प्रदान की है. उन्होंने कहा कि आज गरीबी घटी है साथ ही गांव और शहर की दूरी समाप्त हुई है.

नागेंद्र त्रिपाठी ने भाजपा के इतिहास, विकास और पंच निष्ठा पर बात रखी

भाजपा के इतिहास विकास और पंच निष्ठा विषय पर बोलते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा का इतिहास 1951से जनसंघ की स्थापना से शुरू होता है. जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कश्मीर में राष्ट्र की एकता केलिए दिए बलिदान से हमारा संघर्ष आगे बढ़ता है. गोवा मुक्ति आंदोलन, पांडिचेरी दमन दीव की लड़ाई लड़ते हुए पार्टी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपात काल में संघर्ष किया.

राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने कहा- आशाओं, उम्मीदों पर खरा उतरें

पंचायती राज में प्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर बोलते हुए राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने कहा कि जनता ने जैसे आप सभी पर भरोसा किया है वैसे आप सभी उनके आशाओं उम्मीदों पर खरा उतरे. साथ ही भाजपा के नीतियों कार्यक्रमों को संपर्क और संवाद के माध्यम से जनता के बीच लेकर जाएं.

समीर उरांव ने ललित उरांव के व्यक्तित्व और कृतित्व बताये

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने जनसंघ काल से पार्टी को सींचने वाले स्व ललित उरांव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व उरांव जैसे प्रेरणा पुरुषों ने अभाव में भी पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाया.

कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी है : कर्मवीर सिंह

कर्मवीर सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण कार्यकर्ता निर्माण की पद्धति है, जिससे एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता का भी निर्माण होता है. उन्होंने प्रशिक्षण में सभी लोगों को पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को जनता के बीच लेकर जाने का आह्वान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *