रांची : भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा में मुख्य सचेतक डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने राज्य की गठबंधन सरकार के साथ इंडी एलायंस पर भी बड़ा हमला भी बोला.
लक्ष्मीकांत बाजपेयी शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में दो क्रांति महत्वपूर्ण हैं. इनमें भगवान बिरसा मुंडा का उलगुलान एवं अमर शहीद सिदो कान्हु का हुल है. साथ ही कहा कि जून का महीना संथाल हुल क्रांति का महीना है. संथाल समाज कांग्रेस-झामुमो मुक्त झारखंड के लिए हुल करने के लिए तैयार है.
वाजपेयी ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति से संथाल समाज के अस्तित्व पर संकट के बादल छाए हुए हैं.बांग्लादेशी घुसपैठियों से केवल डेमोग्राफी नहीं बदली, बल्कि जमीन और जमीर दोनों की लूट हुई. यह राज्य सरकार के संरक्षण में हो रहा है. झामुमो-कांग्रेस-राजद संथाल की अस्मिता और पहचान को मिटा रहे हैं. अपनी सत्ता को बचाने के लिए इंडी ठगबंधन ने संथाल परगना को घुसपैठियों के हाथों गिरवी रख दी है.
वाजपेयी ने कहा कि आदिवासी समाज की जमीन लव जिहाद के माध्यम से घुसपैठिए लूट रहे हैं. कांग्रेस-झामुमो के संरक्षण में घुसपैठियों के राशनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी बनाए जा रहे. आज संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से घट रही है. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है. केवल साहेबगंज जिले में एक हजार करोड़ से अधिक के घोटाले उजागर हुए. भ्रष्टाचार में लिप्त पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं. सरकार के मंत्री आलमगीर आलम जेल में हैं. कई आईएएस अधिकारी जेल में हैं और कई जाने की कतार में खड़े दिखाई दे रहे.
वाजपेयी ने कहा कि जनता मोदी सरकार के विकास कार्यों को देख रही है. जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोदी की सभाओं में लाखों की भीड़ तपती गर्मी में सुनने के लिए उमड़ी वह दृश्य जनता के मिजाज को समझने के लिए काफी है. एक जून को वोट के माध्यम से जो हुल संथाल की धरती से होगा वह भ्रष्टाचार, लूट, लव जिहाद, लैंड जिहाद, घुसपैठ और तुष्टिकरण के खिलाफ होगा.
इस दौरान प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवं प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.