
पलामू : झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी बयान को लेकर भाजपा में उबाल है. पूरे राज्य में विरोध दर्ज किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढवा जिले में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. चिनियां रोड नहर चौक से समाहरणालय गढ़वा तक पार्टी का झंडा और हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान संविधान विरोधी मंत्री हफीजुल हसन को बर्खास्त करो, बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हेमंत सरकार हाय हाय आदि कई नारे लगाए गए. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने किया.
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मंत्री हफीजुल हसन ने कहा था कि मेरे लिए शरीयत पहले है बाद में संविधान हैं.
गढ़वा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त गढ़वा को मांग पत्र सौंपा, जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन को संविधान विरोधी बयान देने पर सरकार से बर्खास्त करने का मांग की गयी है.
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर ने देश चलाने के लिए संविधान बनाया, जिसे झामुमो सरकार में बैठे लोग अपमानित करने का काम कर रहे हैं. भारत देश संविधान से चलते आ रहा है लेकिन झामुमो के मंत्री पहले संविधान नहीं बल्कि शरीयत को मानने की बात बोल कर बाबा भीमराव अंबेडकर सहित तमाम आम जनमानस का अपमान किया है. ऐसे लोगों को मंत्री बनने का कोई अधिकार नहीं है.
जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि झामुमो के लोग झारखंड में शरीयत लागू करना चाहते हैं लेकिन भाजपा कार्यकर्ता बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान के साथ मजबूती से खड़ा है.
वक्फ बोर्ड संशोधन फैसले के खिलाफ भी मंत्री का धमकी भरा बयान से संविधान का अपमान किया गया है. बाबा भीमराव अम्बेडकर ने किसी भी कानून में संशोधन का अधिकार संसद को दिया है लेकिन झामुमो सरकार के मंत्री हफीजुल हसन लगातार संविधान का अपमान कर हैं. मंत्री बनने समय संविधान की शपथ दिलाई गई थी, लेकिन वही मंत्री संविधान का अपमान कर रहा है.
वरिष्ठ नेता मुरारी यादव ने कहा कि मंत्री हफीजुल हसन ने जिस तरह का बयान दिया है इससे इनका देश द्रोही चरित्र उजागर हो रहा है. केंद्रीय एजेंसी से इनके कार्य की जांच होनी चाहिए. पूरे देश के साथ साथ झारखंड भी संविधान से ही चलेगा. किसी भी कीमत पर शरीयत लागू नहीं होने दिया जाएगा.
पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस महागठबंधन सरकार शरीयत लागू करने के लिए साजिश रचने में लगी हुई है. उनका यह मंशा सफल नहीं होगी. संविधान बचाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा.
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय चौबे, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, अरविंद तुफानी, जिला महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.