भाजपा 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनायेगी : राकेश प्रसाद
खूंटी, 10 सितंबर । भाजपा के जिला कार्यालय में बुधवार को सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठक का आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने की। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि हमारी पार्टी जनसेवा में हमेशा आगे रहती है। कोरोना काल में भी हमारी पार्टी भाजपा ने ही सेवा कार्य किया था। उन्होंने कहा कि जब भी देश में संकट आया है, भाजपा देेश के साथ खड़ी रहती है। 17 सितंबर को सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जयंती है। हमें 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाना है।
स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों की सफाई करनी है। सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना है और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करना है। एक वृक्ष मां के नाम के तहत प्रत्येक बुधवार को कम से कम 50 पेड़ लगाने हैं। राकेेश प्रसाद ने कहा कि प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम कर भाजपा की विचारधारा को प्रबुद्ध जनों तक पहुंचाना है। वोकल फोर लोकल को बढ़ावा देना है। खादी ग्रामोद्योग के सामान को अपनाना है। जिला प्रभारी सत्य नारायण सिंह ने सेवा पखवाड़ा के निमित्त बनी टोली की समीक्षा की और कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को मोदी के जन्म उत्सव के रूप में मनाना है। सभी कार्यक्रम को सेवा भाव से करना है।
संगठन कैसे मजबूत हो, इस पर विचार करना है : कोचे मुंडा
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि संगठन कैसे मजबूत हो और कार्यकर्ताओं से सम्पर्क हो, इसको लेकर संगठन में कार्य करना है। उहोंने कहा कि आयोजित होनेवाले सासंद खेलकूद कार्यक्रम में सभी समुदायों का भागीदारी हो, ऐसा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हमारा जिला खूंटी खिलाड़ी बनाने की फैक्ट्री है। खूंटी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी दिये हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय साहू ने किया और बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत होनेवाले आठ कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाना है। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री निखिल कंडुलना ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष कांशी नाथ महतो, जिला उपाध्यक्ष कृपा सिंधु बेहरा, जगन्नाथ मुंडा, गंदौरी गुड़िया, भागीरथ राय, जिला मंत्री मंजू देवी, गोपाल स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष प्रियांक भंगत, मीडिया सह प्रभारी महावीर राम, मंडल अध्यक्ष परशुराम दास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
