जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम से ठीक पहले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लिखा है कि पूर्वी सिंहभूम में उनके साथ स्थानीय संगठन के जरिए सुनियोजित तरीके से अपमानित किया जा रहा था और उन्हें कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा था. उनके समर्थकों के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा था.
कुणाल ने लिखा है कि इसकी सूचना उन्होंने पहले ही प्रदेश अध्यक्ष को दी थी. साथ ही इसकी जानकारी प्रदेश संगठन मंत्री और प्रदेश प्रभारी को भी दी थी. उन्होंने लिखा है कि कोई कार्रवाई नहीं होने पर आहत मन से वह प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे रहे हैं. साथ ही कहा कि पार्टी में उनकी उपेक्षा हो रही थी. उन्हें अपेक्षित तौर पर संगठन का साथ नहीं मिल रहा. ऐसे में प्रवक्ता पद से वे इस्तीफा दे रहे हैं. अब पार्टी चाहे तो उनके खिलाफ एक्शन ले सकती है.