आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन छीनना चाहते हैं भाजपा के लोग: राहुल गांधी

यूटिलिटी

सिमडेगा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए संघर्ष किया था लेकिन भाजपा आदिवासी को वनवासी कहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि, भाजपा के लोग आपका जल, जंगल और जमीन छीनना चाहते हैं. इसलिए वो आपको वनवासी कहते हैं. आदिवासी का मतलब है, उस जगह का सबसे पहला मालिक. इसलिए कांग्रेस आपको आदिवासी कहती है. वनवासी का मतलब है कि आप जंगल में रहते हो. इसलिए आपका जल, जंगल और जमीन पर कोई अधिकार नहीं है. इसलिए भाजपा आदिवासी को वनवासी कहती है.

राहुल शुक्रवार को झारखंड के सिमडेगा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने में जुटी है जबकि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है. महागठबंधन और कांग्रेस चाहती है कि समाज में समानता हो और देश को संविधान के माध्यम से चलाया जाए लेकिन भाजपा ऐसा नहीं चाहती. इस संविधान में आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों की सुरक्षा निहित है लेकिन भाजपा इसे खत्म कर बिरसा मुंडा की सोच को दबाना चाहती है. बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गांधी के विचारों को खत्म करना चाहती है.

राहुल ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस देश को 90 प्रतिशत लोग मिलकर चलाएं लेकिन भाजपा चाहती है कि इस देश को दो तीन लोग ही चलाएं नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, अंबानी और अडानी. राहुल गांधी ने कहा कि हमने जाति जनगणना की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जहां जाते हैं एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं. एक धर्म को दूसरे धर्म से और एक जात को दूसरी जात से, एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ाते हैं और गुस्सा नफरत फैलाते है.

राहुल ने कहा कि मणिपुर को जलने देने का काम भाजपा के विचारधारा ने किया है और आज तक प्रधानमंत्री वहां नहीं गए हैं. इसीलिए हमने 4,000 किलोमीटर की पदयात्रा कर लोगों से कहा कि नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. हिंदुस्तान में सब लोग मिलकर एक साथ इज्जत से रहेंगे. साथ ही कहा कि हमारी सरकार यहां बनेगी तो आपके खाते में अभी हजार रुपये आता है लेकिन वह 2,500 खटाखट-खटाखटआएगा. आरक्षण को हम बढ़ाएंगे. एसटी का 26 प्रतिशत से 28 प्रतिशत, एससी का 10 से 12 प्रतिशत, ओबीसी का 14 प्रतिशत से बढ़कर 27 प्रतिशत करेंगे.

राहुल ने कहा कि हर परिवार को 15 लाख का बीमा कवर मिलेगा. साथ ही किसानों को 3,200 रुपये क्विंटल धान के लिए हमारी सरकार देगी. गैस सिलेंडर 450 रुपये और राशन हर व्यक्ति को हर महीने साथ किलो दिया जाएगा. युवाओं के लिए हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर प्रोफेशनल कॉलेज, 500 एकड़ का इंडस्ट्रियल पार्क हर जिले में एवं एक मिलियन युवाओं को रोजगार देने का हम वादा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें हम लोगों ने अडानी और अंबानी के लिए कुछ नहीं किया. हम लोगों ने महिलाओं की बैंक अकाउंट में पैसा, किसानों को सही दाम, युवाओं को रोजगार, गैस सिलेंडर और आरक्षण देने की बात कही है. ये गरीबों की सरकार का काम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *