पूर्वी सिहंभूमि

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर भाजपा ने लगाई प्रदर्शनी और स्वास्थ्य शिविर

पूर्वी सिंहभूम, 20 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा जमशेदपुर महानगर ने शनिवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन, संघर्ष और राजनीतिक उपलब्धियों को दर्शाती भव्य प्रदर्शनी लगाई।

प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बरकुंवर गागराई ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी में मोदी के बचपन से वर्तमान राजनीतिक स्थिति, उनके कार्यों और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को चित्रों और झलकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसमें विकसित भारत की झलक के तहत रक्षा, शिक्षा, विज्ञान, कृषि, रोजगार, विदेश नीति और सार्वजनिक विकास में हुई प्रगति को दर्शाया गया।

सांसद विद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार की योजनाओं से करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। बरकुंवर गागराई ने कहा कि मोदी का पूरा जीवन देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा है। गुजरात से लेकर दिल्ली तक के उनके राजनीतिक सफर में पारदर्शिता और सकारात्मक सोच दिखाई देती है।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनिल मोदी ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश भास्कर, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, मिथिलेश सिंह यादव, मनोज सिंह, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, जिप सदस्य कुसुम पूर्ति, जिला पदाधिकारी संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, रेणु शर्मा, अनिल मोदी, संजीव सिंह, मिली दास, कृष्णा शर्मा काली, सुबोध झा, प्रेम झा, नीतीश कुशवाहा, मंजीत सिंह, पोरेश मुखी, नीलू मछुआ, रमेश बास्के सहित अन्‍य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वहीं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार की सुबह नौ बजे मानगो डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में फोर्टिस अस्पताल कोलकाता और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से एकदिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। शिविर में न्यूरोलॉजी, नेत्र जांच, जेनरल फिजिशियन, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑर्थोपेडिक, बीएमआई, पीएफटी, पीडियाट्रिक और त्वचा संबंधी जांच की जाएगी, साथ ही जरूरी दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।

इस शिविर के प्रभारी ब्रह्मानंद अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष गुप्ता होंगे, जबकि फोर्टिस अस्पताल के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ तमाजीत चक्रवर्ती विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *