पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे है. जेपी नड्डा 30 जनवरी को बिहार पहुंचेंगे और कटिहार में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार में सत्ता परिवर्तन की चर्चा और लोकसभा चुनाव को लेकर नड्डा का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
बिहार में सियासी गहमागहमी के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. नीतीश कुमार के पलटी मारने की अटकलों के बीच बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के अनुसार 30 जनवरी को नड्डा सीमांचल में मतदाताओं को साधने के लिए कटिहार में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह बिहार की ताजा राजनीति के बारे में भाजपा नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर नेताओं को निर्देश जारी करेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा लगभग तीन महीने पहले भी बिहार आये थे. वह पटना में कैलाशपति मित्र की 100वीं जयंती के मौके पर बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
