गिरिडीह के मधुबन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं विधायकों की बैठक संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बूथ ही हमारी गतिविधियों का सक्रिय केंद्र बने. कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बूथ से जीवंत संबंध स्थापित करें.
व्यवहार और परिश्रम से जनता का दिल जीतें
उन्होंने कहा कि हम अपने व्यवहार और परिश्रम से जनता का दिल जीतेंगे, तो जनता पार्टी को जीत दिलायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार जनता को समाधान नहीं दे रही, बल्कि जनता को परेशान करने वाले विधेयक लाकर परेशान करने का लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता को जगाने का आह्वान किया.
कर्मवीर सिंह ने संपन्न अभियानों की समीक्षा की
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने विगत दिनों संपन्न महा जनसंपर्क अभियान, बूथ सशक्तिकरण अभियान, आजीवन सहयोग निधि की समीक्षा की और जिलाध्यक्ष गण से वृत लिया. उन्होंने आगामी कार्यक्रम हर घर तिरंगा, मेरी माटी मेरा देश, विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम को जन भागीदारी के साथ मनाने का आह्वान किया.
सरकार राज्य को लूटने और लुटवाने में जुटी : आदित्य साहू
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान आदिवासी, दलित पिछड़ा महिला विरोधी सरकार है. सरकार राज्य को लूटने और लुटवाने में जुटी है. आकंठ भ्रष्टाचार से राज्य की जनता परेशान हो चुकी है.
जन मुद्दों पर सरकार को घेर रही भाजपा
ऐसे में भाजपा लगातार जन मुद्दों पर सरकार को सदन से सड़क तक घेर रही है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त से चार अक्टूबर तक 81 विधानसभा क्षेत्र में संकल्प यात्रा के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे. यह संकल्प यात्रा 17 अगस्त से सिदो कान्हो को जन्मभूमि से प्रारंभ होगी.
इस अवसर पर उपस्थित थे
इस अवसर पर कोडरमा की सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. इनके अलावा उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा, सुनील सिंह, गंगोत्री कुजूर, अपर्णा सेन गुप्ता, विनोद शर्मा, जेपी पटेल, महामंत्री सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, नवीन जायसवाल, काजल प्रधान, मुनेश्वर साहू, शर्मिला रजक, विवेक भवानी सिंह, रीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक सहित विधायक सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, आलोक चौरसिया, शशिभूषण मेहता, किशुन दास, अनंत ओझा, अमित मंडल, नारायण दास, रणधीर सिंह, नीरा यादव, मनीष जायसवाल, राज सिन्हा, बिरंची नारायण, ढुल्लू महतो, अमर बाउरी, समरी लाल उपस्थित थे.