![](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2024/11/devendra-fadnavis-and-eknath-shinde.webp)
महाराष्ट्र में भाजपा की एक अहम बैठक हुई है. बैठक में शपथग्रहण और सरकार गठन पर चर्चा हुई. भाजपा नेता गिरीश महाजन ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक कल होगी. उन्होंने कहा कि महायुति की पार्टियां भी एक बैठक करेंगी, लेकिन इसका समय तय नहीं है.
इस बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे आज दोपहर तक मुंबई आ जाएंगे. इसके बाद देर शाम या रात को विधायकों के साथ एक मीटिंग होगी. ठाणे में एकनाथ शिंदे अस्पताल में रुटीन चेकअप के लिए पहुंचे. सेहत के सवाल पर उन्होंने कहा- तबीयत अच्छी है.
भाजपा ने विधायकों से बातचीत के लिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ऑब्जर्वर बनाया है. ये दोनों नेता भी आज ही मुंबई पहुंचेंगे.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे. महायुति यानी भाजपा-शिवसेना शिंदे-NCP पवार को 230 सीटों का भारी बहुमत मिला. लेकिन 10 दिन बाद मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है.
आज के 2 बड़े बयान
1. भाजपा का CM होगा
विजय रूपाणी ने कहा, “भाजपा विधायक दल की मीटिंग आज या कल हो सकती है. मुझे लगता है महाराष्ट्र को भाजपा से मुख्यमंत्री मिलेगा.”
2. दिल्ली से चल रहा खेल
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. एक मुख्यमंत्री कैसे गायब हो सकता है. 10 दिन हो चुके महायुति पास भारी बहुमत है, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम अब तक घोषित नहीं कर पा रहे हैं. यह सब दिल्ली का खेल है.”