Ranchi: भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय गुरविंदर सिंह सेठी को श्रद्धांजलि अर्पित की. गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिवंगत भाजपा नेता स्व गुरविंदर सिंह सेठी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. पार्टी का ध्वज एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय सहित काफी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.