भाजपा ही भ्रष्टाचार की जननी : सुप्रियो भट्टाचार्य

यूटिलिटी

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो) के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को एनडीए की बैठक हुई. बैठक के बाद कुछ बाते सामने आयी है. बैठक में भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी का ये कहना कि इस बार का लोकसभा चुनाव भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगा. ये अपने आप में एक बहुत बड़ा झूठ है. उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी को शायद नहीं पता कि भाजपा ही भ्रष्टाचार की जननी है.

उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वायरल फोटो पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से आदिवासी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और आडवाणी के सामने खड़े दिख रहे हैं यह उनके पद का और लोकतंत्र का अपमान है.

भारत रत्न का सम्मान लेने के लिए जब पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव एवं कर्पूरी ठाकुर के बेटे आ सकते हैं तो फिर लालकृष्ण आडवाणी के घर से भी किसी को क्यों नहीं बुला कर भारत रत्न का सम्मान दिया गया. उनके घर पर राष्ट्रपति को क्यों भेजा गया. इस पूरे प्रकरण पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की जरूरत है.

भट्टाचार्य मंगलवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक भ्रष्टाचार है. लोकतंत्र पर इतना बड़ा राजनीतिक भ्रष्टाचार आजतक नहीं हुआ था. उन्होंने रघुवर दास का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपनी पार्टी के नेता को बचाने को लिए एक गरिमामय पद दे कर उन्हें राज्य से बाहर भेज दिया ताकि उन पर ईडी , सीबीआई और आयकर विभाग हाथ ना डाल सके.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी है, इसलिए आज जेल में बंद है. इसका मतलब ये हैं कि जिसके खिलाफ सबूत नहीं है वो (हेमंत सोरेन) जेल में बंद है और जिसके खिलाफ पर्याप्त सबूत है वह राजभवन में बैठे हुए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *