खूंटी : झामुमो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिराफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए आदिवासी मुख्यमंत्री के मध्यम से आदिवासियों को पीछे धकेलने का षडयंत्र करार दिया है. पार्टी के जिला प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया ने बयान जारी कर कहा कि ईडी और सीबीआई केंद्र में भाजपा का सहयोगी बन कर कार्य करनेवाली संस्था बन गयी है.
आनेवाले चुनाव में इसका परिणाम दिखेगा
उन्होंने कहा कि जहां भाजपा कमजोर है, वहां ईडी को आगे कर जांच की आड़ में भ्रष्टाचार के नाम पर धमकाने का कार्य करती है. गुड़िया ने कहा कि जब कोई आरोपित भाजपा की सदस्यता ले लेता है तो उसे भ्रष्टाचार मुक्त नेता घोषित कर दिया जाता है. इसका उदाहरण है महाराष्ट्र के अजित पवार, जो करीब 70 हजार करोड़ रूपये के गबन का अरोपित थे, भाजपा के सहयोगी बन कर आज महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री पद पर असीन हैं और ईडी ने फाइल बंद कर दी. उन्होंने कहा कि झामुमो की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबरा गयी और तरह-तरह तरह के हाथकंडे अपना कर हेमंत सोरेन और झामुमो को नुक़सान पहुंचाने का कार्य कर रही है, लेकिन झामुमो के प्रति आदिवासी और मूलवासियों का विश्वास और भी मजबूत हुआ है. आनेवाले चुनाव में इसका परिणाम दिखेगा.