![](https://i.imghippo.com/files/DMn6297XNE.jpg)
कोडरमा : विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव रविवार को कोडरमा के मरकच्चो पहुंचे. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित कर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को वोट कर विजयी बनाने की अपील की. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने पुराने अंदाज में ही सभा को संबोधित किया.
हेलिकॉप्टर खराब होने पर वे सड़क मार्ग से ही कोडरमा पहुंचे. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि आज सुबह उन्हें देखकर हेलिकॉप्टर डर गया. इसलिए सड़क मार्ग से गाड़ी में सो कर आए हैं. राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन मजबूत है. झारखंड में भी यह गठबंधन काफी मजबूत स्थिति में है. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है. आप सभी राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को भारी मतों से जीत दिलाएं. लालू प्रसाद ने कहा कि सुभाष यादव बहादुर आदमी हैं. इसलिए उन्हें कोडरमा से उम्मीदवार बनाया गया है.
सभा को उम्मीदवार सुभाष यादव के अलावा जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने भी सम्बोधित किया.