भाजपा नहीं चाहती कि राज्य के गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा पाएं और आत्मनिर्भर बनें: कल्पना सोरेन

यूटिलिटी

हजारीबाग: गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने आज हजारीबाग में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि उनकी पार्टी किसी को धर्म या जाति के नाम पर नहीं बांटती है. उन्होंने बताया कि आबुआ आवास योजना के माध्यम से 25 लाख परिवारों को लाभान्वित किया गया है. कल्पना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केवल दो वर्षों में 27 लाख लोगों को 1000 रुपये पेंशन देने का कार्य किया, जबकि भाजपा के समय में केवल 13 लाख लोगों को पेंशन दी गई थी.

उन्होंने कहा, “हमने काम करके दिखाया है और हम जुमले फेंकने वाले लोग नहीं हैं.” धनवार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, कल्पना ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि राज्य के गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और आत्मनिर्भर बनें. उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो ढिबरा और माइका की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. कल्पना ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हम अपने बच्चों को शिक्षा का वो उजाला देंगे, जो उनकी ज़िंदगी को रोशन कर सके. हम हर कदम उठाएंगे जो उनके बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है.” उन्होंने धनवार विधानसभा की चुनावी जनसभा में उपस्थित लोगों के उत्साह कोदेखकर कहा कि उनके समर्थन ने सुनिश्चित कर दिया है कि इस बार धनवार से झामुमो की प्रचंड जीत होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *