भाजपा ने अलग झारखंड बनाया, इसे बचाने की जिम्मेवारी भी हमारी: हिमंत विश्वा सरमा

यूटिलिटी

रांची : असम के मुख्यमंत्री एवं विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत विश्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर हमला बोला. सरमा ने कहा कि ठगबंधन सरकार की अब कोई विश्वसनीयता नहीं बची. भाजपा ने अलग झारखंड बनाया है तो बचाने की जिम्मेवारी भी हमारी है. भाजपा झारखंड को लुटते, बर्बाद होते नहीं देख सकती. हिमंत विश्व सरमा राजधानी रांची के हरमू स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में शुक्रवार काे भाजपा झारखंड के सभी 515 मंडल अध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के झारखंड की जनता ने भाजपा को दिल से समर्थन दिया है. नाै लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत हुई, एक सीट पार्टी बहुत कम मार्जिन से हारी है. 53 विधानसभा क्षेत्र में एनडीए आगे रहा है. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति से इंडी एलायंस ने पांच सीट जीती हैं. यह जनसमर्थन की जीत नहीं बल्कि तुष्टीकरण की जीत है. भाजपा जनता को तुष्टीकरण की राजनीति से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पित है.

उन्होंने कहा कि झारखंड आज निर्णायक मोड़ पर है. बदलते डेमोग्राफी से आने वाले दिनों में राज्य तबाह हो जायेगा. सत्ता के लिए इंडी एलायंस ने घुसपैठियों के हाथों में सब कुछ सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि कि पांच साल पहले से जनता को धोखा देकर सत्ता में आई हेमंत सरकार एक बार फिर से जनता को दिग्भ्रमित करने में जुटी है. आनन फानन में योजनाओं की घोषणा कर रही है लेकिन हेमंत सोरेन यह नहीं बता पा रहे कि उनकी पिछले पांच साल में कौन सी योजना धरातल पर उतरी.

उन्हाेंने कहा कि जनता को पता है कि हेमंत सरकार के खाने के दांत और दिखाने के अलग अलग हैं. भाजपा ने पहले भी राज्य में अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है और भाजपा नेतृत्व की नई सरकार मईयां योजना से भी अच्छी योजना लाकर बहन बेटियों की उन्नति सुनिश्चित करेगी.

राज्य को बचाने के लिए हेमंत सरकार को हटाना जरूरी है : शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रूप से बैठक को संबोधित किया. चौहान ने कहा कि झामुमो अब झारखंड मिटाओ मोर्चा बन चुका है. इंडी एलायंस ने झारखंड की अस्मिता ही दांव पर लगा दी है.

उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि अब भाजपा के लिए नहीं राज्य को बचाने के लिए हेमंत सरकार को हटाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने बड़े अरमान से अलग झारखंड का गठन किया . आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें साक्षी मानकर हम संकल्प लें. हमें विजय श्री का वरण करना है.

2024 में झारखंड में नेता प्रतिपक्ष नहीं, नेता सदन बनाना है : लक्ष्मीकांत वाजपेई

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के संगठन प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य को चौतरफा लूटा और बर्बाद किया है. अब इसे बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ चुका है. जनता तैयार बैठी है. हमें दरवाजे दरवाजे पर दस्तक देने की जरूरत है. नाकामियों के भार से यह सरकार दब चुकी है. उन्होंने कहा कि हमें 2024 में नेता प्रतिपक्ष नहीं बल्कि नेता सदन चुनना है. उन्होंने मंडल अध्यक्षों से संकल्प को सिद्धि में बदलने के लिए कमर कसने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त की युवा आक्रोश रैली जन जन का आक्रोश बने, ऐसा प्रयास करना है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में संघर्ष का शंख पार्टी ने फूंक दिया है. चुनाव के नगाड़े भी बजेंगे. उन्होंने मंडल अध्यक्षों से बूथ जीता, चुनाव जीता मंत्र को सिद्ध करने का आह्वान किया.

23 अगस्त की युवा आक्रोश रैली में दिखाएं भाजपा का विराट रूप : बाबूलाल मरांडी

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार अपनी विफलताओं से घिर चुकी है. अभिमन्यु जैसी युवा शक्ति को प्रताड़ित किया है. अब अर्जुन को गांडीव उठाने का समय आ चुका है. उन्होंने कहा कि युवा आक्रोश रैली में पार्टी का विराट रूप रांची की सड़कों पर दिखेगा. उन्होंने कहा कि ठगबंधन सरकार ने ठगने का रिकॉर्ड बनाया है. युवा हिसाब मांगने मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं. राज्य की युवा शक्ति अपना हक मांगने आ रही है. पांच लाख प्रतिवर्ष नौकरी, बेरोजगारी भत्ता ,नियोजन नीति का हिसाब मांगने आ रही है. हेमंत सरकार से आदिवासी, दलित, पिछड़े, किसान, महिला सभी अपने अपने हक का हिसाब मांग रहे हैं और यह सरकार भाग रही. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना और ग्रीन कार्ड योजना सब धोखा है. मंईयां योजना धोखा योजना का सिरमौर है.

सदन के संघर्ष को सड़क पर भी दिखाना है : अमर कुमार बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा एनडीए के विधायकों ने राज्य के सर्वोच्च पंचायत में राज्य सरकार के नाकामियों को ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ उजागर किया है. 24 घंटे में ही राज्य सरकार बैक फुट पर चली गई. सरकार निरुत्तर है. उन्हाेंने कहा कि भाजपा जन भावनाओं के साथ खड़ी है. आज राज्य नाकामियों और निराशा से भर चुका है. राज्य की पहचान प्रतिदिन होती पांच हत्याएं और पांच बलात्कार के रूप में बन गई है. माटी रोटी और बेटी की चिंता राज्य वासियों को चिंतित कर रही है.

उन्होंने कहा कि आज राज्य में हर स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार से बार बार जनता को अवगत कराना है. सदन के संघर्ष को हमे सड़क पर भी दिखाना है और 23 अगस्त को यह झारखंड की सड़कों पर दिखेगा. उन्होंने मंडल अध्यक्षों से आह्वान किया कि किसी भी हालत में हेमंत सरकार की वापसी न होने पाए, इसका संकल्प लें.

आगामी कार्यक्रमों को धरातल पर उतारें : कर्मवीर सिंह

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि आगामी 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड को हर बूथ पर जनता के साथ पूरी बूथ कमेटी सुनना सुनिश्चित करें. सिंह ने भाजपा की सांगठनिक संरचना में छह प्रमंडल घोषित करते हुए प्रमंडल प्रभारी के नामों की घोषणा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *