BJP

पिठौरिया में भाजपा का सम्मेलन, दीपक प्रकाश बोले- 9 साल बेमिसाल, सभी मोर्चा है खुशहाल

राँची

रांची : महाजनसंपर्क अभियान के तहत आज कांके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिठौरिया मैदान में विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार के 9साल उपलब्धियों की दृष्टि से बेमिसाल रहे हैं.

भारत का सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित हुआ

गरीब कल्याण,सेवा और सुशासन की योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए भारत का सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित हुआ है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है. विगत 9वर्षों में दुनिया के सामने तिरंगा का सम्मान बढ़ा है जिसपर हर भारतीय को गर्व है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल सर्वव्यापी सर्व समावेशी और सर्व स्पर्शी विकास के रहे.

सभी सात मोर्चों के लिए भी यह गौरवशाली क्षण

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी सात मोर्चों के कार्यकर्ताओं के लिए भी यह गौरवशाली क्षण है क्योंकि मोदी सरकार ने सभी क्षेत्र केलिए कल्याणकारी योजनाओं को केवल प्रारंभ ही नही किया बल्कि धरातल पर तेज गति से उतारा.

मोदी सरकार ने दलित वंचित समाज के लिए योजनाएं लागू की

उन्होंने कहा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता इस बात को अवश्य बताएं कैसे मोदी सरकार ने दलित वंचित समाज के लिए योजनाएं लागू की. आज जनधन खाता हो या शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, गरीब कल्याण अन्न योजना या आयुष्मान योजना सभी में दलित समाज के लोग शत- प्रतिशत लाभान्वित हो रहे. कार्यकर्ता बताएं कैसे मोदी सरकार ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर से जुड़े पंच तीर्थ को विकसित किया.

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित किया

कहा कि अनुसूचित जनजाति मोर्चा भी कल्याणकारी योजनाओं के साथ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित किया, एक सामान्य परिवार से जुड़ी जनजाति महिला को राष्ट्रपति पद पर आसीन कराकर विश्व में समाज को महिमा मंडित किया यह बताने की आवश्यकता है.

अल्पसंख्यक मोर्चा बताए- बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया

अल्पसंख्यक मोर्चा अवश्य बताए कि बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ अपसंख्यक समाज के लिए कैसे सुनिश्चित कराया गया. साथ ही महिला मोर्चा और युवा मोर्चा भी मोदी सरकार की अपने अपने क्षेत्र की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाए.

भाजपा को भारत की जनशक्ति पर भरोसा

उन्होंने कहा कि भाजपा को भारत की जनशक्ति पर भरोसा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14सीट जनता भाजपा और एनडीए के खाते में देकर मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार तीसरी बार बनाएगी.

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में दीपक प्रकाश सहित विधायक समरी लाल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, जीतू चरण राम, नरेंद्र कुमार, अनिल टाइगर, जगलाल महतो, सुषमा देवी, अशोक राम, कमलेश राम, सुरेश राम, इमरान अंसारी, उत्पल शाहदेव, चुनींद्र महतो, बिशुन उरांव, सुरेंद्र गोप आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *