रांची : रांची लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार संजय सेठ ने नामांकन दाखिल किया. समाहरणालय में उनके साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, अमर बाउरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और जदयू के खीरू महतो मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने से पहले मोरहाबादी में भव्य सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
नामांकन सभा के मंच को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साझा किया. इस दौरान भाजपा के उम्मीदवार संजय सेठ के समर्थन के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और जदयू के खीरू महतो सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान लोगों से पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
आपके उत्साह को अभिनंदन, पिछले चुनाव से अधिक मतों से जिताएं
नामांकन सभा को संबोधित करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आप सबको जोहार करता हूं. निर्वतमान और भावी सांसद संजय सेठ के लिए आप यहां मौजूद हैं. मुझे नहीं लग रहा कि यह चुनावी सभा है. ऐसा लग रहा है जैसे महामेला लगा है. आप भावी सांसद के समर्थन के लिए पहुंचे हुए हैं. हजारों लोगों का आना जारी है. आपका जो उत्साह है वो 25 मई तक बरकरार रहना चाहिए.
मैं आपकी इस उपस्थिति को अभिनंदन करता हूं. मैं धरती आबा की इस पावन भूमि को नमन करता हूं. आपसे इस लोकसभा के प्रत्याशी संजय सेठ के लिए समर्थन मांगने आया हूं. आपकी इस ऊर्जा को देखकर पिछले दो घंटे की उपस्थिति में मैंने भरोसा कर लिया कि भावी सांसद को पिछले चुनाव में जो वोट मिला उससे अधिक वोट मिलेंगे.