गोड्डा : गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद निशिकांत दुबे ने चौथी बार नामांकन पत्र दाखिल किया. राज्य की इस हॉट सीट पर अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने का काम सात मई से शुरू हो गया है.
निशिकांत नामांकन के लिए परिजनों और समर्थकों के साथ देवघर से शुक्रवार को ट्रेन से गोड्डा के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने देवघर में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. देवघर स्टेशन पर पत्नी अनामिका गौतम, पुत्र कनिष्कांत दुबे और माहिकांत दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचे.
लोकसभा चुनाव 2019 में निशिकांत दुबे ने यह घोषणा की थी कि अगली बार यदि पार्टी ने टिकट दिया तो नामांकन करने 2024 में गोड्डा ट्रेन से जायेंगे. निशिकांत ने कहा कि जिस प्रकार वर्ष 2009 में गोड्डा संसदीय क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार समर्थन व स्नेह मिला था उसी प्रकार इस बार भी जनता का पूरा सहयोग मिलेगा. साथ ही कहा कि यह उनके लिए बड़ी बात है.