![](https://i.imghippo.com/files/Mug7180eqE.jpg)
कोडरमा : कोडरमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने राजद के सुभाष यादव को 5959 वोटों से पराजित किया.
गौरतलब है कि बीजेपी ने नीरा यादव को तीसरी बार कोडरमा से अपना प्रत्याशी बनाया था. डॉ नीरा यादव वर्ष 2014 में पहली बार विधायक बनने के बाद ही राज्य की शिक्षा मंत्री बन गई थीं. फिर 2019 में वे दुबारा विधायक चुनी गयीं. इस बार कोडरमा विधानसभा सीट पर एक बार फिर महासंग्राम देखने को मिला. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान विधायक डॉ. नीरा यादव और राजद के सुभाष यादव के बीच था. इस सीट पर निर्दलीय शालिनी गुप्ता, बसपा के प्रकाश अम्बेडकर भी मैदान में थे.
इस सीट पर जातीय गोलबंदी के कारण मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. कोडरमा सीट पर पहले चरण में वोट डाले गए थे. भाजपा मजबूत दिखी जबकि राजद अस्तित्व और नेतृत्व के संकट से जूझती दिखी. इस बीच भाजपा ने निवर्तमान विधायक डॉ. नीरा यादव पर ही तीसरी बार भरोसा जताया था. डॉ. नीरा यादव ने 2014 के चुनाव के तब के राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को हराकर पहली बार यहां भाजपा का परचम लहराने में कामयाबी हासिल की थी. कोडरमा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की नीरा यादव को 86072 वोट मिले जबकि राष्ट्रीय जनता दल के सुभाष यादव 80113 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. निर्दलीय शालिनी गुप्ता 68934 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.