गोड्डा : गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे ने शनिवार को बीएड कॉलेज के बूथ में मतदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी अनामिका गौतम और दोनों बेटों ने भी वोट डाले. इससे पहले निशिकांत दुबे देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे. वहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की.
बाबा धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद निशिकांत दुबे दुमका के जरमुंडी स्थित बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा बासुकी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे वोटिंग करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपनी जीत का दावा किया. साथ ही राहुल गांधी को इंडी गठबंधन द्वारा प्रधानमंत्री का चेहरा बनाए जाने की अटकलों पर कहा कि पहले राहुल गांधी चुनाव जीत जाएं, वे चुनाव हारकर प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.
गोड्डा लोकसभा सीट पर निशिकांत दुबे का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव से है. निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक झा भी मैदान में हैं. गोड्डा में भाजपा के निशिकांत दुबे ने 2009, 2014 और 2019 में जीत हासिल की है और वे चौथी बार चुनाव मैदान में हैं.